नमस्ते दोस्तों आशा करता हूं कि आप अच्छे होंगे एवं Lockdown का पालन कर रहे होंगे | हमारा यह लेख “Paragraph on stay at home in lockdown in Hindi ” आशा करता हूं कि आपको पसंद आएगा |
Lockdown की वजह क्या है आखिर:
Lockdown Corona Virus की वजह से लगाया गया था जोकि दो बार लग चुका है और 3 मई के बाद भारत के अलग-अलग जिलों को
- ऑरेंज (Orange)
- रेड (Red)
- ग्रीन जोन (Green)
में बांटा गया है |
हर जोन की अपनी अपनी सुविधाएं हैं जोकि वायरस ना पहले उस को ध्यान में रखते हुए बनाई गई हैं |
इस महामारी के काल में काफी बड़े बड़े देश काफी बुरी तरह affect हुए हैं जैसे कि सिर्फ America में 10 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से इनफेक्टेड हो चुके हैं एवं 65000 से ज्यादा लोग इसकी वजह से इस दुनिया में नहीं रहे यह सिर्फ अमेरिका के आंकड़े हैं |
इसकी अपेक्षा में भारत ने काफी अच्छे से इस संक्रमण का रुका किया है |
136 करोड़ भारतवासी वासियों की इस देश में सिर्फ 37000 cases अभी तक सामने आए हैं, जो कि इतनी बड़ी आबादी के लिए काफी कम है|
हमारे Doctors, Nurses, Police & Army का इसमें बहुत बड़ा योगदान रहा है|
लेकिन याद रखिए कि सिर्फ यही लोग important नहीं है जिन लोगों ने social distancing को follow किया है एवं वैसे लोग जिन्होंने गरीबों का ख्याल रखा है किसी भी तरह किसी भी वस्तु का आदान प्रदान करके वह भी इसे रोकने में बहुत महत्वपूर्ण रोल रखते हैं |
लोगों ने यह साबित कर दिया कि भारत देश में एकजुटता (unity) बहुत अच्छी है और जरूरत पड़ने पर सारे लोग एकजुट होकर एक दूसरे की मदद करने में हमेशा खड़े रहेंगे |
आशा करता हूं कि इस लॉक डाउन के समय में सभी ने इस समय का अच्छे से उपयोग किया होगा
- अपने परिवार के साथ समय बिताने में
- अपनी हेल्थ पर ध्यान देने में
- पढ़ाई करने में आराम करने में और
- जो भी सारे काम pending थे उनको पूरा करने में
परंतु इस बात का विशेष ध्यान रखें कि Lockdown over करने का मतलब यह नहीं है कि, Corona Virus संक्रमण खत्म हो चुका है यह लड़ाई अभी भी जारी है और हम सबको इसका डट के सामना करना है|
आगे भी इस तरह के “Paragraph on stay at home in lockdown in Hindi ” लाने का हमारा प्रयास रहेगा|
और इस तरह के लेखों के लिए हमारे होम पेज का विजिट करें|
और इस तरह की हिंदी आर्टिकल्स के लिए हमारे Youtube चैनल पर जरूर जाए
[…] Corona […]